-
Advertisement
Shimla | Vocational teacher | Protest
हिमाचल प्रदेश के 1100 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में आज से वोकेश्नल सब्जेक्ट की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। वोकेश्नल टीचर सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को बाहर करने, समय पर सैलरी देने और दिवाली पर भी एरियर नहीं देने से नाखुश है। इस वजह से शिमला के चौड़ा मैदान में आज वोकेश्नल टीचर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के सरकारी हाई व सेकेंडरी स्कूलों में साल 2013 से वोकेश्नल सब्जेक्ट 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। आज तक वोकेश्नल टीचर की सेवाएं निजी कंपनियों के माध्यम से ली जा रही है। अधिकांश कंपनियों ने दिवाली पर भी उनका एरियर नहीं दिया, जबकि शिक्षा निदेशक ने 5 अक्टूबर को एक ऑर्डर जारी किए थे, जिसमें कहा गया कि 20 अक्टूबर तक सभी वोकेश्नल टीचर को सैलरी का एरियर एकमुश्त दिया जाए।