- Advertisement -
डॉ चाँद/ नगरोटा बगवां। हिमाचल प्रदेश राज्य बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय जूनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Two Day Junior Women’s Boxing Championship) नगरोटा बगवां स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आज सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता के संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित ” फिट होगा इंडिया तो हिट होगा इंडिया” से प्रेरित इस प्रतियोगिता में 14 से 17 वर्ष आयु के बीच 46, 48, 50, 54, 57, 60, 63, 66,70,75 व 80 किलो भारवर्ग में 60 के लगभग प्रतियोगियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्थानीय एसडीएम शशिपाल नेगी ने किया व समापन समारोह उद्योगपति जितेंद्र सोढी ने किया, जिन्होंने विजेताओं को मेडल भी प्रदान किए। विभिन्न भार वर्गों में गोल्ड मेडल विजेता यह रहे :– 80 किलोभार वर्ग में मंडी की मुस्कान ,75 किलोभार वर्ग में शिमला की पारुल, 70 — कुल्लू की एकता, 66 — स्नेहा,63 में कांगड़ा की मुस्कान,60 — कांगड़ा की सृजन शर्मा,57 — शिमला की लवीना,54 — शिमला की आँचल,50 — शिमला की शिवांगी, 48 –किन्नौर की ईशा, 46 —शिमला की अनीता गौतम । ओवरऑल प्रदर्शन के लिहाज़ से शिमला जिला को चैंपियन ट्राफी मिली तथा कांगड़ा जिला को रनर अप घोषित किया गया। इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सदस्य संदीप भटनागर, प्रदेश महासचिव शांडिल्य, नरेंद्र गौड़ भी उपस्थित रहे।
- Advertisement -