-
Advertisement
ShimlaMC/payments/ penalty
यदि शिमला नगर निगम को दिया गया चैक बाउंस होता है तो चैक देने वाले को अब 1000 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। नगर निगम शिमला के तहत आने वाले लोग भवन पर संपत्ति कर, कूड़े के बिल से लेकर अन्य तरह का भुगतान चेक के माध्यम से कर देते थे। इनमें से कुछ चैक बाउंस हो जाते थे। इसके बावजूद निगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाता था । आज हुई वित्त कमेटी की बैठक में आय बढ़ाने को लेकर मेयर व डिप्टी मेयर के संम्मेलन में आये प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। शहर में खाली पड़ी जमीनों का रिकॉर्ड भी निगम ने तलब किया है।