- Advertisement -
वी कुमार/ मंडी। छोटी काशी में राज्य सरकार (State government) शिव धाम मंदिर का निर्माण करवाने जा रही है। इस मंदिर में भगवान शिव पूरे परिवार सहित विराजमान होंगे। मंदिर निर्माण के लिए राज्य सरकार ने मंडीशहर के साथ लगती कांगणीधार (Kanganidhar) में हेलिपैड (Helipad) के पास वाली जगह का चयन किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही शिव धाम के निर्माण के लिए बजट का भी प्रावधान किया है। सीएम का कहना है कि मनाली की तरफ जाने वाले पर्यटकों के लिए रास्ते में कहीं रूकने का उचित प्रबंध नहीं है। इसी उद्देश्य से शिव धाम का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि पर्यटक यहां रूके और यहां की प्राचीन देव संस्कृति के बारे में जानें। शिव धाम सिर्फ एक मंदिर ही नहीं होगा बल्कि इसमें पर्यटकों (Tourists) के ठहरने और खाने से लेकर आसपास के पर्यटन स्थलों की जानकारी का प्रावधान भी होगा।
बता दें मंडी शहर में हर वर्ष शिवरात्रि पर अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जो सात दिनों तक जारी रहता है। इस महोत्सव में जिला के 250 से अधिक देवी-देवता शिरकत करते हैं। जो अपने आप में एक अनूठा देव समागम होता है। वहीं मंडी शहर में गंगा की तर्ज पर ब्यास आरती की शुरूआत भी हो चुकी है। हर महीने पूर्णमासी को हनुमानघाट पर ब्यास आरती की जा रही है। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैं। उसी कड़ी में सरकार अब शिवनगरी को धार्मिक दृष्टि से और अधिक प्रमोट करने की योजना बना रही है। वहीं मंडी शहर के लोग सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। व्यवसायी राजा सिंह मल्होत्रा और ज्योतिषाचार्य पंडित रामलाल के अनुसार यदि मंडी में शिव धाम बनता है तो फिर यहां के धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।
शिव धाम के निर्माण को सरकार ने अपने वार्षिक बजट में शामिल किया है। लेकिन इसके लिए अभी कितना पैसा खर्च होगा उसका एस्टीमेट नहीं बन पाया है। अभी सरकार जमीन की तलाश के बाद आगामी बातों पर विमर्श कर रही है और उसके बाद ही सरकार इसके लिए पैसों का प्रावधान करेगी। लेकिन शिव धाम बनने के बाद इसका कितना लाभ यहां के लोगों को मिलेगा यह भविष्य में ही पता चल पाएगा।
- Advertisement -