- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने दो एचएएस (HAS) के तबादलों आदेशों में फेरबदल किया है। वहीं एक के तबादला (Transfer) आदेश रद्द कर दिए हैं। एसडीएम (SDM) जवाली के पद पर बदले शिव कृष्ण पराशर को आरटीओ (RTO) बिलासपुर लगाया है।
वहीं, आरटीओ बिलासपुर (RTO Bilaspur) के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे संजीव कुमार को एसडीएम धीरा (कांगड़ा) के पद पर तैनाती दी है। वहीं, एसडीएम जवाली अरूण कुमार के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं। उन्हें एसडीएम (SDM) धीरा लगाया गया था। इस बावत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
- Advertisement -