- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की बल्लेबाजी और कांग्रेस विधायक नितेश राणे की कीचड़बाजी के बाद अब शिवसेना के पार्षद (Shiv Sena Corporator) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायराल हो रहा है। दरअसल मुंबई में शिवसेना पार्षद मिलिंद वैद्य द्वारा चिकन व्यापारियों (chicken traders) के साथ मारपीट (assaulted) करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि मिलिंद वैद्य (Milind Vaidya) ने माहिम में मछिमार कॉलोनी के पास चिकन व्यापारियों को बीच सड़क पर पीटा। व्यापारियों को कसूर इतना था कि उन्होंने इलाके में मुर्गे से भरी गाड़ियों को पार्क किया था।
पार्षद के साथ कुछ अन्य शख्स भी मौजूद थे जो मारपीट करते दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पार्षद और कुछ लोग गाली-गलौच भी करते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हाल ही में मुंबई-गोवा हाईवे की खराब दशा से नाराज होकर कांग्रेस विधायक नितेश राणे और उनके समर्थकों ने अपना गुस्सा सड़क के सब-इंजीनियर को कीचड़ से नहलाकर निकाला था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस विधायक राणे को गिरफ्तार कर लिया था।
- Advertisement -