Home » National 1 •
मनोरंजन » नसीरुद्दीन शाह के बचाव में शिवसेना का बड़ा बयान, मॉब लिंचिंग के डर को ठहराया सही
नसीरुद्दीन शाह के बचाव में शिवसेना का बड़ा बयान, मॉब लिंचिंग के डर को ठहराया सही
Update: Sunday, December 30, 2018 @ 4:00 PM
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर
नसीरुद्दीन शाह के बचाव में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा
बयान देते हुए कहा है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ नसीरुद्दीन शाह का
डर बिल्कुल सही है। इतना ही नहीं, शिवसेना प्रवक्ता ने नसीरुद्दीन के बयान की
तारीफ भी की है।
संजय ने नसीरुद्दीन शाह के बचाव में कहा कि जो लोग शाह को
आरोपी बता रहे हैं वह पहले अपना निरीक्षण करें। संजय ने अपने बयान में कहा, ‘जैसे मुस्लिम बीफ खाते हैं, वैसे अन्य धर्म के लोग भी
बीफ खाते हैं,
मोदी के मंत्रीमंडल में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बीफ खाते हैं।’ संजय राउत ने कहा, ‘नसीरुद्दीन जैसे कलाकार
मुस्लिम होने की वजह से अपना डर प्रदर्शित करते हैं तो अन्य लोग उनपर टूट पड़ते हैं। मुस्लिम होने के बावजूद शाह ने कभी पाकिस्तान की वाहवाही नहीं की है। नसीरुद्दीन ने बड़ी संजीदगी से अपनी बात कही है। इस देश में अपनी बात कहने का अधिकार हर किसी को है यह बात हमें समझनी होगी।’