-
Advertisement

शिवसेना ने किया महाराष्ट्र के ‘नाराज़’ राज्यमंत्री सत्तार के इस्तीफे का खंडन
Last Updated on January 4, 2020 by Deepak
मुंबई। शिवसेना नेता अर्जुन खोटकर ने पार्टी के कोटे से महाराष्ट्र के राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) द्वारा पद से इस्तीफा देने की खबरों का खंडन किया है और कहा है कि वह रविवार को पार्टी प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। बतौर रिपोर्ट्स, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना (Shivsena) में आए सत्तार कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ हैं। शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है, न ही मुझे या पार्टी के किसी अन्य व्यक्ति को इस्तीफा पत्र सौंपा है।
वहीं, स्थानीय मीडिया से बात करते हुए औरंगाबाद जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके अब्दुल सत्तार के बेटे समीर नबी ने भी इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह अधिक जानकारी के लिए अपने पिता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें, शिवसेना के मुस्लिम चेहरे और मंत्रिमंडल में चार मुस्लिम सदस्यों में शामिल सत्तार औरंगाबाद के सिलोड से विधायक हैं और उन्होंने 30 दिसंबर को हुए महा विकास अघाड़ी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। बता दें कि पूर्व पशुपालन मंत्री सत्तार एक कट्टर कांग्रेस कार्यकर्ता रहे हैं। हालांकि, उन्होंने औरंगाबाद से लड़ने के लिए टिकट से वंचित किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी थी।