- Advertisement -
मुंबई । महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार (Shiv Sena leader Abdul Sattar) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल सत्तार राज्यमंत्री बनाए जाने और हल्का विभाग दिए जाने से नाराज थे इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा (resigns) दिया है। हालांकि, खबर यह भी है उन्होंने अभी तक अपना इस्तीफा सीएम (CM) को ना भेज कर शिवसेना के एक नेता को भेजा है।
अब्दुल सत्तार के इस्तीफा सौंपने के बाद कई मंत्रियों से उन्हें मनाने की कोशिश की थी लेकिन सत्तार उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला। गौर हो, उद्धव सरकार में 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें एक डुप्टी सीएम, 25 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल हैं। अब्दुल सत्तार के इस्तीफे दिए जाने की बात को दबाव की रणनीति बताया जा रहा है। क्योंकि, वह मंत्रिमंडल में हल्का विभाग दिए जाने से नाराज थे।
- Advertisement -