- Advertisement -
सुंदरनगर। शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों में बड़ी खामी नजर आई है। डोम गिरने से दो मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। गौर रहे कि शनिवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब शिवरात्रि महोत्सव के लिए तैयार हो रहा डोम एकाएक गिर गया। हादसा उस समय हुआ जब डोम को तैयार करते समय दो मजदूर वेल्डिंग कर रहे थे। तभी अचानक एक पीलर के डैमेज होने से डोम गिर गया, जिससे दोनों मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल मंडी पहुंचा।
बताया जा रहा है कि हादसा लापरवाही के चलते हुआ है। वहीं महोत्सव में खरीददारी के लिए सजाई गई सभी अस्थायी दुकानें डोम के गिरने के कारण चपेट में आ गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है। गौर रहे कि इस बार शिवरात्रि महोत्सव किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जाना था, लेकिन उचित प्रबंध न होने के चलते एक बार फिर यह आयोजन पड्डल मैदान में ही किया जा रहा है।
मंडी। डीसी मंडी संदीप कदम ने पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव के लिए बनाए जा रहे डोम (हैगर) के गिरने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। डीसी ने उस डोम को हटाकर नया डोम लगाने के भी संबंधित कंपनी को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी को यह भी निर्देश दिय गए हैं कि वह डोम निर्माण के समय सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने बताया कि पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लगने वाले डोम तथा झूलों व अन्य कार्यों के लिए गठित सुरक्षा समिति को भी कड़ाई से सुरक्षा मापदंडो के अनुसार निर्माण कार्य करवाने तथा सतर्कता के साथ निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इस संर्दभ में पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -