-
Advertisement
ओम नम: शिवाय के जयकारों गूंजी छोटी काशी शिवरात्रि पर पूरा के बाद निकली लघु जलेब
छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में महाशिवरात्रि पर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन करते हुए भव्य लघु जलेब (शोभायात्रा) निकाली गई। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने सबसे पहले राज माधव राय मंदिर के बाहर बने प्राचीन हवन कुंड में पूजा अर्चना करके पूर्णाहूति डाली। इसके बाद टारना माता मंदिर जाकर विधिवत पूजा अर्चना की। उपरांत इसके दोबारा राज माधव मंदिर में आकर पूजा अर्चना की। इसके बाद यहां से लघु जलेब की शुरूआत हुई जो बाबा भूतनाथ मंदिर के बाहर आकर संपन्न हुई। जलेब में पुलिस बैंड, पुलिस और होमगार्ड की टुकडियों ने भाग लिया। इनके पीछे जिला के तीन प्रमुख देवताओं के रथ ढोल नगाड़ों की थाप के साथ चले। बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचकर डीसी मंडी ने जलाभिषेक किया और यहां पर हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डाली। इस मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने सभी को शिवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाएं दी और सभी से इस महोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।