- Advertisement -
Shivsena: मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। ठाकरे बीजेपी सरकार के अच्छे दिन और जीएसटी लागू करने के तरीके पर तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अच्छे दिन के वादे सिर्फ सरकारी विज्ञापनों में ही दिखाई दे रहे हैं, जबकि सच्चार्इ कुछ और ही है। ठाकरे ने जीएसटी पर कहा कि जिस तरह से चीजें हो रही हैं, वो सब गड़बड़ है। उद्धव ने कहा कि समझदारी इसी में है कि जो हो रहा है उसे शांति से देखते रहें लेकिन शांत रहना हमारे खून में नहीं है। जो हो रहा है और जो चीज हमें ठीक नहीं लगती वहां हम अपने विचार मजबूती से रख रहे हैं।
शिवसेना प्रमुख ने जीएसटी के बहाने मोदी सरकार पर सत्ता के केंद्रीयकरण का आरोप लगाया। उद्धव ने कहा कि विरोध करने के पीछे एक ही उद्देश्य है कि सबका केंद्रीयकरण करना है या विकेंद्रीयकरण करना ? अगर जिसकी लाठी उसकी भैंस ही राज करने का तरीका है तो जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने पंचायती राज को निचले स्तर तक पहुंचाया था। आज मोदी प्रधानमंत्री हैं और वे उस स्वायत्तता को खत्म कर सब कुछ केंद्र के हाथ में रखने का काम शुरू किए हुए है। ठाकरे ने इसके बाद नोटबंदी पर भी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि चार महीने में 15 लाख लोग बेरोजगार हो गए, नौकरियां छूट गर्इ हैं। जिन 15 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई उनकी दाल-रोटी की व्यवस्था है क्या? इसी बीच ठाकरे ने यह भी साफ कर दिया कि इन बातों से उन्हें सरकार विरोधी नहीं समझा जाना चाहिए। जब मैं या शिवसेना कुछ बोलती है तो उस समय हमें सरकार विरोधी समझा जाता है, लेकिन मैं सरकार विरोधी नहीं हूं, मैं जनता के साथ हूं।
- Advertisement -