-
Advertisement
हार पर भड़के शोएब अख्तर बोले- पाकिस्तान टीम में दिल-गुर्दा नहीं बचा
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (Pakistan Defeat Against Australia In ICC World Cup 2023 Match) में शुक्रवार को लगातार दूसरी हार के बाद भड़के पूर्व फास्ट बॉलर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कह दिया कि पाकिस्तानी टीम में आग, दिल-गुर्दा कुछ नहीं बचा। वे अपने देश्ख की टीम का सपोर्ट जरूर करेंगे, लेकिन उन्हें पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने की ज्यादा उम्मीद नहीं है।
पाकिस्तान को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन रन से मात दी थी। बाबर ब्रिगेड के ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम है।
टॉस जीकर पहले क्यों नहीं खेला ?
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”यह निराशाजनक हार है। क्या कहा जा सकता है? क्या किया जा सकता है? क्या कुछ नहीं कहा जा सकता? लेकिन मैं फिर भी पाकिस्तान टीम को सपोर्ट करूंगा। आप कुछ भी कहें मगर यह निराशाजनक प्रदर्शन है। टॉस जीतकर (Winning The Toss) पहले गेंदबाजी का फैसला क्यों किया? मैं पूछना चाहता हूं क्या वजह थी, जो यह फैसला किया? आप पहले बैटिंग करते। 320 या 330 का स्कोर खड़ा करते और पाकिस्तानी गेंदबाजों को डिफेंड करने मौका देते। लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। बाबर आजम (Babar Azam) शानदार खिलाड़ी हैं। बड़े खिलाड़ियो को बड़े मैचो में खुद को साबित करने की जरूरत होती है।”
क्या यह टीम सेमीफाइनल की हकदार है?
अख्तर ने कहा, ”पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है। वो क्या चर्चा करेंगे? पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के चांस बहुत कम लग रहे हैं। अभी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (PAK Will Play Against New Zealand And South Africa) से मैच है। लेकिन क्या आपको वाकई भरोसा है कि यह पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की हकदार है? मैं आपसे सवाल पूछ रहा हूं। टीम के अंदर अंदर वो आग दिल-गुर्दा नजर नहीं आता।” पाकिस्तान की 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और चार नंवबर को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी।