-
Advertisement
शोएब ने ट्वविटर बायो से सानिया मिर्जा का नाम हटाया, तलाक की अफवाह
नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपने ट्वविटर बायो से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का नाम हटा दिया है। उन्होंने बायो में लिखा है- लिव अनब्रोकन। इससे पहले शोएब ने अपने बायो (Bio) में सानिया मिर्जा को मेंशन करते हुए लिखा था ‘हसबैंड टु ए सुपरवुमन’। अब दोनों के बीच जल्द तलाक (Divorce) की अफवाह गर्म है।
Shoaib Malik and Sania Mirza once again sparks rumors indicating a dovorce ,after pakistani crickter changes husband to father In his bio on insta.#saniamirza #shoaibmalik #bollywood #babarazam #pakistancricketteam #pcb#worldcup2023 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/S3K0GYZrJ9
— Bari Khabar (@Bari_Khabar1) August 3, 2023
पिछले साल आई थीं तलाक की खबरें
पिछले साल नवंबर में शोएब मलिक से सानिया की तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया। साथ ही दोनों ने एक टॉक शो ‘मलिक-मिर्जा शो’ भी शुरू कर दिया। ऐसे में उनके तलाक की खबरें खुद खत्म हो गई थीं। पाकिस्तानी मीडिया (Pakistani Media) ने दावा किया था कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि बेटे की परवरिश मिलकर कर सकें। हालांकि इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं लिखा गया था।
यह भी पढ़े:विंडीज बोर्ड की बदइंतजामी पर भड़के हार्दिक पांड्या, अगली बार आएंगे तो चीजें बेहतर होने की उम्मीद
दोनों का एक बेटा इजहान है
सानिया-शोएब की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। करीब 5 साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। शादी के 8 साल बाद उनके बेटे इजहान का जन्म हुआ था। सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे, जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।