- Advertisement -
shocking: मेरठ। यूपी के मेरठ में बीएसपी नेता हाजी याकूब कुरैशी की बेटी द्वारा फिल्मी अंदाज में दबंगई दिखाते हुए छात्राओं को चाबुक से पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीएसपी के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी ने करीब दर्जनभर लोगों के साथ मेरठ के कैंट में वेस्ट एंड रोड पर स्थित मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल (MPGS) में छात्राओं और अध्यापकों के साथ बर्बरता की। इस दौरान उन लोगों ने क्लास में घुसकर छात्राओं को घोड़े की चाबुक से पीटा और इसके बाद वहां मौजूद शिक्षिकाओं से जमकर बदसलूकी की। बता दें कि यह सारा घटनाक्रम स्कूल के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक हाजी कुरैशी की दो बेटियां शुक्रवार को स्कूल नहीं गईं। जिसपर उन्हीं की क्लास की एक लड़की ने इस बात की शिकायत टीचर से कर दी। अगले दिन जब दोनों स्कूल पहुंची तो उन्हें डांट पड़ी। शनिवार शाम उनके परिजन स्कूल में पहुंचे, लेकिन तब तक स्कूल के टीचर जा चुके थे। एक ओर जहां यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद है, वहीं दूसरी ओर हाजी याकूब कुरैशी ने किसी भी छात्रा के साथ मारपीट होने की बात को खारिज किया है।
इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि, उनकी बेटी किसी वजह से दो दिन स्कूल नहीं गई थी। जिसपर कुछ छात्राओं ने टीचर से यह झूठी कंप्लेंट कर दी कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है। इस बात को लेकर टीचर ने उसके साथ मारपीट की। इसी बात की शिकायत दर्ज कराने उनके परिवार के लोग स्कूल गए थे। थाना सदर बाजार एसओ पंकज पंत ने लिखित तहरीर मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- Advertisement -