- Advertisement -
नई दिल्ली। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की जीवनी पर बन रही फिल्म शेरशाह (Sher Shah) की शूटिंग (Shooting) शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को (Kargil) कारगिल में शूट किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाए जाने के बाद यहां फिर से शूटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।
बताया जा रहा था कि पहले इस फिल्म की शूटिंग बुधवार से शुरू होनी थी, जिसके लिए एक्टर सोमवार को ही लद्धाख (Ladakh) के लिए निकल गए थे। लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से भारी उपकरणों को करगिल लाने में देरी हो गई जिसके चलते इस फिल्म की शूटिंग को देरी से शुरू किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह की शूटिंग लेह, लद्दाख और करगिल में 40 दिन में खत्म करेंगे। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) को-प्रोड्यूस कर रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल प्ले कर रही हैं।
- Advertisement -