- Advertisement -
नालागढ़। पंजेहरा में एक ज्वैलर के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ज्वैलर ने सुबह दुकान खोलने के बाद से ही लापता है। साथ ही उसके दोनों फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। लापता ज्वैलर की सास ने पुलिस में शिकायत कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजेहरा में ज्वैलरी की दुकान करने वाले सुशील वर्मा 33 रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने के लिए घर से निकले। घर दुकान की पिछली साइड ही है।
कुछ देर बाद यानि करीब 10 बजे जब घर वालों ने दुकान पर देखा तो दुकान खुली थी और सुशील वर्मा दुकान पर नहीं थे। उनकी गाड़ी भी दुकान के बाहर ही खड़ी थी। घर वालों ने सुशील वर्मा के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उनके दोनों नंबर ही नहीं लगे। ज्वैलर सुशील वर्मा के दोनों नंबर न लगने पर डरे परिजन पुलिस स्टेशन नालागढ़ पहुंचे और सुशील वर्मा के लापता होने की पूरी जानकारी पुलिस को दी। परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दे दी है। लेकिन, अभी इस घटना को 24 घंटे नहीं हुए हैं, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है। पर पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही परिजन भी दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां ज्वैलर की तलाश में जुट गए हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। ज्वैलर सुशील वर्मा की सास किरण वर्मा ने बताया कि दुकान खोलने के बाद से ही उनका दामाद गायब है। पुलिस में इस बाबत शिकायत कर दी है और अपने स्तर पर भी तलाश जारी है।
- Advertisement -