-
Advertisement
कुमारसैन के ओडी में बंद दुकान में लग गई आग , सामान जल कर राख
शिमला। जिला शिमला के कुमारसैन( kumarsain) के साथ लगते बाजार ओडी में लॉकडाउन के चलते बंद कॉस्मेटिक्स की दुकान( Cosmetics shop) में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन व पुलिस को सूचित किया। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
यह भी पढ़ें: Shillai के बालीकोटी में लकड़ी का दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान
जानकारी के अनुसार सुबह ओडी में लोगों ने नरेश कुमार गांव मधवानी, तहसील कुमारसैन की दकान से धुंआ उठता देखा। लॉकडाउन के चलते यह दुकान काफी दिनों से बंद थी। आग लगने की आशंका होने पर उन्होंने अग्निशमन विभाग व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम में आग पर काबू पाया। थाना कुमारसैन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो पाया कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। दुकान के अंदर मोबाइल, चार्जर, कॉस्मेटिक का सामान गिफ्ट पैक व अन्य सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। आग से लगभग 7-8 लाख का नुकसान हुआ है।