-
Advertisement
रविवार को मंदिर खुले बाजार बंद, सरकार के फरमान से दुकानदार असमंजस में
ऊना। कोविड-19( COVID-19) के चलते सरकार की ओर से रविवार को सभी बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। सरकार का यह फैसला कहीं ना कहीं प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों के मुख्य बाजारों को भी प्रभावित कर रहा है। एक तरफ यहां रविवार को शक्तिपीठ खुले रहेंगे लेकिन बाजार बंद रहेंगे। इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शक्तिपीठों में कारोबारियों पर भी इस का असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः #Himachal में संडे को बंद रहेंगी सभी #Market और दुकानें, आदेश जारी
रविवार को मंदिर को खुला रखने और बाज़ार को बंद रखने के सरकार के फैसले से स्थानीय दुकानदार हैरान है। चिंतपूर्णी मंदिर के बाहर दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के चलते आजकल वैसे ही मंदिरों में लोग कम आ रहे हैं। रविवार को ही सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसदिन दस से बारह हजार की संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचते है। पूरे सप्ताह में रविवार का ही दिन दुकानदारों के लिए थोड़ा बहुत कमाने का होता हैं। लेकिन सरकार के इस फरमान से ऐसा लग रहा है कि सरकार मंदिरों के जरिए अपना तो खजाना भर रही है लेकिन दुकानदारों की रोजी-रोटी का ख्याल नहीं कर रही है। दुकानदारों का कहना था कि अगर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सरकार को बाज़ारों को बंद रखने के आदेश दे रही है तो सरकार को रविवार को मंदिर के कपाट भी बंद रखने चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group