- Advertisement -
लखनऊ। कोरोना वायरस के खौफ ने देशभर में चल रहे पोल्ट्री व्यवसाय (Poultry business) को ठप कर दिया है। व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुर्गों के दाम बहुत ज्यादा कम कर दिए हैं लेकिन फिर भी लोग इसे खरीदने से परहेज कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दुकानदार ने अनोखी स्कीम चला दी है। ये दुकानदार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री में मुर्गा दे रहा है।
दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर साफ लिखा है कि गरीबी रेखा के नीचे वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों (BPL Ration card holders) को आधार कार्ड दिखाने पर फ्री में मुर्गा दिया जाएगा। इस फ्री ऑफर को पाकर मुर्गे की दुकान (Chicken shop) पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग मुर्गा लेकर अपना शौक पूरा करते नजर आ रहे हैं। वहीं, आम लोगों को कुल 20 रुपये किलो चिकन बेचा जा रहा है।
गौर हो कि जिले में बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में कोरोना की मार से मुर्गा व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों ने मुर्गा खाना बंद कर दिया है जिससे परेशान मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों ने गरीबों को फ्री में मुर्गा देने की बात कही है और बाकी लोगों को कुल 20 रुपये किलो मुर्गा बेचकर अपना स्टॉक खत्म करना शुरू कर दिया है। फ्री ऑफर के चलते मुर्गा खरीदकर खाने में अक्षम गरीब लोगों की लॉटरी ही लग गई है।
- Advertisement -