-
Advertisement
सिरमौर में चरस-अफीम बेचने पर दुकानदार को तीन साल की जेल, घुमारवीं में युवक से चिट्टा बरामद
नाहन। चरस (Chars) व अफीम रखने के दोषी ज्योति स्वरूप को जिला सिरमौर के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने 3 वर्ष का कारावास तथा 15000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि दोषी ज्योति स्वरूप के पास से पुलिस (Police) ने 235 ग्राम चरस और 301 ग्राम अफीम के बरामद की थी। ज्योति स्वरूप पुत्र किशन चंद निवासी यशवंतनगर, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर (Sirmour) का रहने वाला है। दोषी को तीन वर्ष के साधारण कारावास तथा 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। एक अन्य धारा में दोषी को दो साल के कठोर कारावास और रुपए के जुर्माने (Fine) की सजा सुनाई गई है। जुर्माना अदा न करने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस ने चिट्टे के मास्टरमाइंड सहित आठ नशा तस्कर किए गिरफ्तार, और बड़े सौदागार आएंगे पकड़ में
रेडीमेड कपड़ों की दुकान से नशा बरामद
जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि 6 फरवरी, 2018 को एएसआई कश्मीर सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी और ट्रैफिक चेकिंग के सिलसिले में यशवंतनगर की ओर बढ़े थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे जब वे सनौरा में मौजूद थे और ट्रैफिक चेक कर रहे थे। तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ज्योति स्वरूप यशवंतनगर (Yeshwantnagar) में अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चरस और अफीम बेचने का धंधा कर रहा है। इसके बाद पुलिस दल ने यशवंतनगर बाजार स्थित ज्योति स्वरूप की दुकान पर पहुंच गया, जो उसकी दुकान पर बैठा था। आरोपी की कुर्सी के सामने लकड़ी का एक काउंटर था, जिसमें तीन दराज थे। पहले दराज की जांच करने पर पुलिस को एक हरे रंग का कैरी बैग मिला, जिसमें 235 ग्राम चरस और 301 ग्राम अफीम (Opium) के दो पालीथीन बैग थे। पुलिस ने मामले में छानबीन करने के बाद अदालत में चालान पेश किया। अदालत ने 12 गवाहों व सबूतों के आधार पर ज्योति स्वरूप को चरस व अफीम बेचने का दोषी पाया। इस पर उसे 3 वर्ष का कारावास व 15000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो वन माफिया खैर के मोच्छे सहित धरे, आरोपियों ने जड़ से उखाड़ दिए 7 पेड़
चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
घुमारवीं पुलिस (Ghumarwin Police) ने एक युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस का एक गश्ती दल हवाण से तियूण को जाने वाली सड़क से पिपलुघाट में पहुंचा, तो सड़क से पैदल एक युवक जिसने पीले रंग की लोअर व नीले रंग की चेकदार कमीज पहन रखी थी, जो हवाण की तरफ से आ रहा था। जब पुलिस की गाड़ी इस व्यक्ति के सामने पहुंची तो यह पुलिस को देखकर एकदम से चौंक गया। उक्त व्यक्ति पर शक के आधार पर पूछताछ करने के लिए पुलिस जवान गाड़ी के बाहर निकले तो उक्त युवक एकदम से पीछे मुड़ा व सड़क से पीछे की ओर दौड़ लगा दी। भागते हुए उसने लोअर की दाहिनी जेब से कुछ वस्तु निकाल कर नीचे फेंक दी व दौड़ता रहा। थोड़ी दूर करीब 50 मीटर पर उसे पुलिस जवानों ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पकड़ा केरल का चरस तस्कर, नहर में कूदे बाथू फैक्ट्री मजदूर की मिली लाश
2.75 ग्राम नशा बरादम
पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम सोनू कुमार निवासी गांव दरोला (29) बताई। जब सड़क के साथ नीचे की तरफ फेंकी हुई वस्तु जो कि पारदर्शी लिफाफा में थी, को चेक किया गया तो उसमें कणीदार व पाउडर नुमा हल्के पीले रंग का पदार्थ पाया गया, जिसकी गहनतापूर्वक जांच करने पर यह पदार्थ चिट्टा पाया गया। जब इसे तराजू से तोला गया तो तोलने पर इसका वजन 2.75 ग्राम पाया गया। एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि गश्त के दौरान सोनू कुमार के पास 2.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…