-
Advertisement
चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं का यौन उत्पीड़न, आरोपी दुकानदार अरेस्ट
Shopkeeper Molested School Girls : शिमला। शिमला जिला के तहत चौपाल में 11 बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न (Molest) का मामला सामने आया है। आरोपी इन बच्चियों को अपनी दुकान में बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें (Obscene acts) करता था। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहला-फुसला कर बच्चियों को बुलाता था दुकान
जानकारी के अनुसार सत्य प्रकाश नाम का यह आरोपी काफी समय से स्कूली बच्चियों (School Girls) से इस करतूत को अंजाम दे रहा था। यह बहला फुसला कर बच्चियों को अपनी दुकान (Shop) में बुलाता था और इस हरकत को अंजाम देता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक बच्ची ने घटना की सूचना अपने स्कूल की हेड गर्ल को दी जिसके बाद मामला स्कूल टीचर (School Teacher) तक पहुंचा। जिसके बाद, एक बैठक बुलाई गई, जहां पता चला कि आरोपी सिर्फ उसी लड़की से नहीं बल्कि अन्य 11 के साथ भी ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था। वहीं, मामले का पता चलते ही स्कूल प्रशासन (School Administration) व गांव के लोगों ने बुधवार को घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन (Police Station) में मामला दर्ज करवाया है। आरोपी सत्य प्रकाश भूड़ग खगना चौपाल का रहने वाला रहा है । उधर मामले में एसएचओ चौपाल मनोज ठाकुर ने बताया कि पिछले कल ही पुलिस (Police) को शिकायत मिली। मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी शिमला के घन्नाहट्टी से गिरफ्तार
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन कमेटी की शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शिमला के साथ लगते घन्नाहट्टी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानदार आपराधिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है और पहले भी हत्या मामले में सजा काट चुका है। पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी चौपाल को मामले की आगामी जांच सौप दी गई है।
शिक्षा मंत्री बोले-गंभीर मामला, न्याय मिलेगा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि 11 स्कूली बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला काफी गंभीर है। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की है और छात्राओं को न्याय मिलेगा। स्कूलों में भविष्य में काउंसलर रखने पर भी सरकार का विचार है, जो मामला कैबिनेट में ले जाएंगे।