-
Advertisement
Shri Naina Devi में उमड़े श्रद्धालु पर दुकानदारों के हाथ लगी मायूसी- सरकार से उठाई यह मांग
बिलासपुर। आज रविवार की छुट्टी के दिन विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रद्धालुओं की भीड़ तो उमड़ी पर दुकानदारों (Shopkeepers) को निराशा ही हाथ लगी। आज बाजार बंद होने के चलते दुकानदार मायूस दिखे। दुकानदारों ने एक बार फिर हिमाचल सरकार (Himachal Government) व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि धार्मिक स्थलों (Religious Places) को लेकर निर्णय को बदला जाए। दुकानदारों का कहना है कि सभी बड़े शहरों में रविवार के दिन दुकानें बंद होती हैं, लेकिन उसके उल्टा श्री नैना देवी और अन्य धार्मिक स्थलों पर छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होती है। इसलिए सरकार को किसी और दिन धार्मिक स्थलों पर बाजार बंद करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे CM Jairam ने केंद्रीय मंत्री #Piyush_Goel से हिमाचल के लिए मांगा ये सब
दुकानदारों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो उन्हें अपने बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा। दुकानदारों ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से आग्रह किया कि वह अपने निर्णय पर खासकर के धार्मिक स्थलों को लेकर पुनर्विचार करें, ताकि उनके बच्चों को खाली पेट ना सोना पड़े।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group