-
Advertisement
सब्जी मंडी का विवाद सुलझा, दुकानदारों ने सेरी मंच पर लगाई सब्जी की अस्थाई दुकानें
मंडी। सब्जी विक्रेताओं और प्रशासन के बीच पिछले कल उपजा विवाद आज समाप्त हो गया। जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी से बाहर निकलकर सेरी मंच पर अपनी दुकानें सजाईं और लोगों को सब्जियां उपलब्ध करवाईं। बता दें कि पिछले कल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखने का ऐलान कर दिया था। प्रशासन ने सब्जी मंडी में सब्जियों को बेचने पर पाबंदी लगा दी थी और सेरी मंच पर दुकानें सजाने को कहा था ताकि सब्जी मंडी में जुट रही भीड़ को वहां से हटाया जा सके। लेकिन सब्जी विक्रेता सामान अधिक होने के कारण सेरी मंच पर न जाने के लिए अड़ गए थे। लेकिन आज इन्होंने प्रशासन की बात को मानते हुए और जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेरी मंच पर दुकानें सजाईं। सब्जी विक्रेता यूनियन के प्रधान देश राज राणा ने बताया कि अब सेरी मंच पर रोजाना ताजी सब्जियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Sirmaur: आत्महत्या के बाद 12 घंटे तक फंदे पर झूलती रही युवती, नहीं पहुंची Police
वहीं आज सब्जियों के दामों में कमी भी देखने को मिली। टमाटर के दामों में सीधे 20 रूपए प्रतिकिलो की दर से गिरावट आ गई। टमाटर जहां 60 रूपए प्रतिकिलो पहुंच गया था वहीं अब इसके दाम घटकर 40 रूपए प्रतिकिलो हो गए हैं। सब्जी विक्रेता यूनियन के प्रधान देश राज राणा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों पर सब्जियों का स्टॉक इकट्ठा न करें और रोजाना ताजी सब्जियां खरीदकर खाएं।