-
Advertisement
राहतः कुछ शर्तों के साथ आज से खुलेंगी Shops, 50 फीसदी स्टाफ ही करेगा काम
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Corona virus) के खौफ के बीच केंद्र सरकार ने बड़ी रियायत देने का ऐलान दिया है। गृहमंत्रालय ( Home Ministry)के आदेश के अनुसार शनिवार से सभी संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ दुकान और प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं। निगम क्षेत्रों से बाहर वाले इलाके में स्थित बाजार परिसरों की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन इन दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग( Social Distancing) समेत सभी तय दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: Chandigarh-ट्राईसिटी में फंसे Himachali की वापसी के खुले दरवाजे, यहां करे संपर्क
Ministry of Home Affairs Allows All Registered Shops Under the Shops and Establishment Act to open from today except shops in Multi-brand and single brand malls & in containment zone. #COVID19 pic.twitter.com/JRT9ozPM61
— India Legal (@indialegalmedia) April 25, 2020
हालांकि, इस छूट में बड़ी और एकल ब्रांड की मॉल वाली दुकानें शामिल नहीं हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने एक आदेश में कहा कि नगर निगमों के दायरे और उसके पड़ोस में स्थित सभी एकल दुकानों को बंद के दौरान खोले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, नगर निगम के दायरे में स्थित बाजार वाले स्थानों की दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी। यह छूट संक्रमण के अति प्रभावित इलाकों में नहीं दी गई है। सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर एक तरह का नियंत्रण बना लिया है। लेकिन इस वायरस की वजह से अब तक व्यापार पर काफी असर पड़ा है जहां अभी भी सभी दुकानें बंद हैं। इस बीच कुछ दिन पहले ही कई राज्यों ने छूट जरूरी सामान वाली दुकानों को खोलने की घोषणा की थी जिसमें सब्जी, मेडिकल और दूसरे जरूरी दुकानें शामिल थी