-
Advertisement
#SushantSuicidecase : शोविक व मिरांडा 9 तक NCB की कस्टडी में, काइजन को मिली जमानत
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या से जुड़े मामले ( Sushant Suicide case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश किया इसके बाद कोर्ट ( Court) ने दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी ने इनकी 7 दिन की रिमांड( Remand) की मांग की थी, लेकिन कोर्ट से 4 दिन की ही रिमांड मिली। शुक्रवार को दोनों से पहले 10 घंटे तक पूछताछ की गई इसके बाद इन्हें गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। इससे पहले दिन में, एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घरों में भी तलाशी ली थी। शोविक का लैपटॉप और मोबाइल फोन (Laptop and mobile phone) भी जब्त किया गया। कोर्ट से ड्रग्स पेडलर काइजन इब्राहिम को जमानत मिल गई है, उसे हाल ही में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। एजेंसी जल्द ही रिया से भी पूछताछ कर सकती है। एनसीबी के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने इसकी जानकारी दी है। इस दौरान शोविक की ओर से कोर्ट में वकील सतीश मानशिंदे पेश हुए।
यह भी पढ़ें: हिंदी नहीं आती फिर भी इस बच्चे ने #Sushant के लिए गाया Bollywood Song
एनसीबी ने 26 अगस्त को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, टेलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और गोवा आधारित होटल व्यवसायी गौरव आर्य के नाम पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनसीबी को मामले की जांच के लिए कहा था। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम एम्स के डॉक्टरों के साथ सुशांत के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची है। उनके साथ सुशांत की बहन मीतू सिंह भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सीबीआइ की टीम सीन रिक्रिएट करेगी। सीबीआइ की टीम के साथ फरेंसिक टीम भी सुशांत के घर पर पहुंची है। इसके अलावा सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी सीबीआइ टीम वहां लेकर गई है। मामले में आज सीबीआइ जांच का 16वां दिन है।