Home»कांगड़ा • हिमाचल» नगरोटा सूरियां में श्री बालाजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जांची 200 की सेहत
नगरोटा सूरियां में श्री बालाजी अस्पताल के डॉक्टरों ने जांची 200 की सेहत
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:31 AM
- Advertisement -
नगरोटा सूरियां।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्राउंड के पास सीएचसी में श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।साथ ही शूगर, बीपी व अन्य बीमारियों के फ्री टेस्ट भी किए गए। निशुल्क दवाइयां लोगों को बांटी गईं। इस कैंप में श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ. अतुल राणा, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सोलश, डॉ. लोपामुद्रा, डॉ. अमिशा, आशुतोष, अमित, किरण, पूजा, बलबीर सिंह मनकोटिया, ठाकुर पूर्ण सिंह, विनोद, युद्धवीर सिंह गुलेरिया, जोगिंद्र सिंह व प्रवीन आदि मौजूद थे।