-
Advertisement
Shree Balaji Hospital Kangra का स्थापना दिवस 4 को, सीटी व एमआरआई पर पचास फीसदी डिस्काउंट
Shree Balaji Hospital Kangra Foundation Day : कांगड़ा। निजी क्षेत्र में हिमाचल के सबसे बड़े मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा ( Shree Balaji Hospital kangra)4 नवंबर को अपनी स्थापना के 20 साल का सफर पूरा करने जा रहा है। एनएबीएच प्रमाणित श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) ने निजी क्षेत्र में पहले भी बड़ा नाम कमाया है। अस्पताल ने कांगड़ा ही नहीं चंबा,हमीरपुर जिलों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रखा है। अस्पताल का अपना नर्सिंग कॉलेज भी है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सीटी व एमआरआई पर पचास फीसदी डिस्काउंट रहेगा। ये डिस्काउंट अगले पंद्रह दिन तक जारी रहेगा।
श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) द्वारा संचालित इस अस्पताल की ब्रांच हमीरपुर में श्री बालाजी एचओडी के नाम से काम करी है तो चंबा के परेल में अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अस्पताल का कांगड़ा में अपना नर्सिंग कॉलेज भी है, जोकि आधुनिक सुविधाओं से लैस है। लोगों की सेवा करने का भाव डॉ राजेश शर्मा को विरासत में मिला है। उनके पिता स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा भी लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते थे। इसलिए ही इस बार भी डॉ राजेश शर्मा ने अस्पताल के स्थापना दिवस (Foundation Day) पर सीटी व एमआरआई (CT and MRI) पर पचास फीसदी डिस्काउंट देने की बात कही है।