- Advertisement -
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से लंज के सीता राम मंदिर में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन पंचायतों लंज, अपर लंज व डडोली के 150 के करीब लोगों के स्वास्थय की परख की गई। इसमें निशुल्क शूगर, वीपी व अन्य बीमारियों के टेस्ट भी किए गए व निशुल्क दवाईयां भी दी गई।
डॉक्टर आस्था ,सत्यंत शर्मा (लाईजन आफिसर) अमित,दीपिका शिंपू ,लंज खास पंचायत के प्रधान रमेश चंद,कैप्टन कपूर सिंह,डडोली पंचायत के उपप्रधान रविंद्र सिंह व पंचायत के समस्त सदस्य व लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -