- Advertisement -
जवाली। श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Terrorists Attack) में शहीद हुए तिलक राज (Tilak Raj) के घर पहुंचे। उन्होंने फार्मा कंपनी (Pharma company) की तरफ से दो लाख 50 हजार का चेक शहीद तिलक राज की माता बिमला देवी को दिया। श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आज जो हमने आर्थिक सहायता दी है, वह शहीद की माता बिमला देवी के नाम दी है। इसका मकसद ऐसी माता को सलाम करना है, जिसने तिलक राज जैसे बहादुर बेटे को जन्म दिया।
- Advertisement -