शहीद तिलक राज के घर पहुंचे डॉ. राजेश शर्मा, मां के नाम दी आर्थिक सहायता
Update: Sunday, April 28, 2019 @ 5:44 PM
रविंद्र चौधरी/जवाली। श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Terrorists Attack) में शहीद हुए तिलक राज (Tilak Raj) के घर पहुंचे। उन्होंने फार्मा कंपनी (Pharma company) की तरफ से दो लाख 50 हजार का चेक शहीद तिलक राज की माता बिमला देवी को दिया। श्री बालाजी अस्पताल के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि आज जो हमने आर्थिक सहायता दी है, वह शहीद की माता बिमला देवी के नाम दी है। इसका मकसद ऐसी माता को सलाम करना है, जिसने तिलक राज जैसे बहादुर बेटे को जन्म दिया।

उन्होंने कहा कि उनका मानना है, आर्थिक सहायता ज्यादा मदद नहीं कर पाती है। जब तक आस पड़ोस व पूरा समाज शहीद के परिवार के साथ न खड़ा हो। इस मुश्किल की घड़ी में हिमाचलवासी व खासकर कांगड़ावासी शहीद तिलक राज (Martyr Tilak Raj) के परिवार के साथ खड़े हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में फरवरी माह में हुए आतंकी हमले में तिलक राज पुत्र लायक राम जंदरोह धेवा ग्राम पंचायत नाना तहसील जवाली (Jawali) भी इस आतंकी हमले में शहीद हुआ था। जम्मू से श्रीनगर जा रही की 70 गाड़ियों के काफिले पर आतंकियों ने कार से फिदायीन हमला किया। इन गाड़ियों में करीब 2500 जवान सवार थे। हमले में 42 जवान शहीद हो गए, 45 से अधिक घायल थे।