Home » News » श्री नैना देवी-भाखड़ा-नंगल डैम सड़क बड़े वाहनों के लिए खुली
श्री नैना देवी-भाखड़ा-नंगल डैम सड़क बड़े वाहनों के लिए खुली
Update: Monday, October 8, 2018 @ 10:17 AM
बिलासपुर। भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण बंद हुई श्री नैना देवी-भाखड़ा-नंगल डैम सड़क रविवार को बड़े वाहनों के लिए खोल दी है। इस सड़क पर पिछले 13 दिनों से भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बंद थी। लोक निर्माण विभाग ने रविवार को इसे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है।
बता दें कि इस सड़क के बंद होने से श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं 10 अक्टूबर से नवरात्रे शुरू हो रहे हैं, जिसके चलते श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। सड़क के वहाल होने से श्रद्धालु भी अब मंदिर में बिना किसी परेशानी के पहुंच पाएंगे।