- Advertisement -
कुल्लू। श्रीखंड महादेव( Shrikhand Mahadev Yatra) की यात्रा मौसम साफ होने के बाद गुरुवार को फिर से शुरू हो गई है। सिंहगाड़ बेस कैंप से आज सुबह 500 श्रद्धालु मेडिकल जांच ( Medical examination)के बाद यात्रा पर रवाना हुए है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पार्वती बाग तक जाने की अनुमति दी है और पार्वती बाग के आगे नैनसर के पास ग्लेशियर गिरने से रास्ता खराब हो गया है और ग्लेशियर( Glacier) गिरने से पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है, जिससे रास्ता खराब होने से बर्फ के बीच नैनसर से आगे श्री खंड महादेव तक पहुंचना मुशिकल है।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि नैनसर के समीप हिमखंड गिरने के बाद रास्ता खराब हो गया है और नैनसर से आगे बर्फ़बारी के बीच चलने श्रद्धालुओं को दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम( Police team) जगह-जगह तैनात है और पार्वती बाग से आगे किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। पार्वती बाग से श्री खंड महादेव के दर्शन होते हैं।उन्होंने कहा यात्रा में एक श्रद्धालु की मौत हुई है, जिसके शव को रेस्क्यू टीम आज देर शाम तक सिंहगाड़ पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि घायल 2 श्रद्धालु को देर रात निरमंड अस्पताल पहुंचाया था। जिसके बाद उसे रामपुर अस्पताल रैफर किया है। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर पार्वती बाग से आगे न जाए।
- Advertisement -