- Advertisement -
Virbhadra singh: लोकिन्दर बेक्टा/ शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा हमलावर रूख अपनाने के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह बुधवार सुबह उनसे मिलने सचिवालय पहुंच गए। सचिवालय में हुई इस मुलाकात को कांग्रेस सर्कल में काफी अहम माना जा रहा है। बताया जाता है कि इस मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के एक-दो नेता और भी थे। मुलाकात के दौरान पार्टी के केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई है। कांग्रेस की रणनीति है कि जिला स्तर पर पार्टी नेताओं के कार्यक्रम करवाए जाएं और ये कार्यक्रम जून माह में किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ पार्टी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ है। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।
यहां यह बात अहम है कि सीएम वीरभद्र सिंह और पीसीसी चीफ के बीच तकरार का दौर चला हुआ है। सुक्खू को लेकर सीएम द्वारा की गई टिप्पणी पर भले ही सुक्खू मौन साधे हुए हैं, लेकिन भीतर ही भीतर शह-मात का खेल भी चला हुआ है। इस खेल के बीच सुक्खू का वीरभद्र सिंह से मिलना काफी अहम है। इस मुलाकात के सूत्रधार भी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं।
सुक्खू ने बताया कि उनकी आज सीएम वीरभद्र सिंह से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान संगठन के कामकाज और आगामी रणनीति पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों में पार्टी के केंद्रीय नेताओं को बुलाए जाने और निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इस दौरान सीएम वीरभद्र द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई बात हुई है।
- Advertisement -