- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के ब्लॉक अध्यक्षों की वर्चुअल क्लास (Virtual Meeting) गुरुवार को होनी है। पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) पंचायत चुनावों (Panchyat Election) में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी, इसमें सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के 72 कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों का शामिल होना अनिवार्य बताया गया है। बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर चुनावों के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों से पार्टी प्रत्याशियों के बारे में पूरा फीडबैक लेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री चुनाव को लेकर टिप्स देंगे। बताया गया है कि बैठक में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों व उनके कार्यकलापों की समीक्षा व कांग्रेस पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
- Advertisement -