ट्रंप और डेमोक्रेट्स के बीच रार, अमेरिका में कामकाज आंशिक रूप से ठप
Update: Saturday, December 22, 2018 @ 2:53 PM
वॉशिंगटन। अमेरिका संघीय कोष शनिवार को सुबह 12 बजते ही खत्म हो गया। इसके चलते नासा सहित दर्जनों एजेंसियों के लिए पैसे का इंतजाम नहीं हो सका। इस साल की ऐसी तीसरी घटना के बाद तकरीबन समूचे अमेरिका में कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया है। अब ऐसे में करीब 800,000 सरकारी
कर्मचारियों को या तो छुट्टी दे दी जाएगी या फिर
क्रिसमस की छुट्टियों के बीच बिना वेतन काम पर बुलाया जाएगा।
मेक्सिको और अमेरिका के बीच दीवार बनाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 अरब
डॉलर संसद से मांगे थे। लेकिन इस बिल को मंजूरी दिए बिना ही संसद की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो गई थी। इस कारण अमेरिका में शनिवार से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया। इस साल यह तीसरी मौका है जब अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप हुआ है। इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के विपक्षी दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में फंडिग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई।
ट्रंप ने किया यह ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जतायी है कि यह बंद ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए यह बात कही। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं। समझौता नहीं हो पाने की वजह से दर्जनों एजेंसियों के लिए संघीय कोष 12 बजते ही खत्म हो गया। बता दें कि अमेरिका में सेना, स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्रालय समेत सरकार के तकरीबन तीन चौथाई विभागों के लिए सितंबर 2019 तक के लिए धन का इंतजाम है। वहीं शनिवार तक सिर्फ 25 फीसदी विभागों के लिए धन का इंतजाम नहीं हो सका।