- Advertisement -
नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न को बेनकाब करने के देशव्यापी #MeToo कैम्पेन में बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी शामिल हो गई हैं। ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर कहा कि खेल महकमे के एक बड़े अधिकारी की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने खेलना ही छोड़ दिया।
ज्वाला गुट्टा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे लगता है मुझे भी खुद के साथ हुए मानसिक उत्पीड़न को सामने लाना चाहिए। साल 2006 में जब से ये शख्स चीफ बना है, उसने मुझे नेशनल चैंपियन होने के बावजूद टीम से बाहर कर दिया। जब मैं रियो से वापस लौटी तो मुझे नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया।
जब वो शख्स कामयाब ना हो सका तो उसने मेरे साथियों को धमकियां दी और उन्हें परेशान किया। उसने मुझे हर तरह से अलग-थलग करने की कोशिश की। रियो ओलिंपिक के बाद जिस खिलाड़ी के साथ मुझे मिक्स्ड डबल्स खेलना था, उसे भी धमकी दी गई। मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया। ये एक वजह है कि मैंने खेलना छोड़ दिया।’
- Advertisement -