- Advertisement -
Shweta Tiwari daughter Palak : मुंबई। बिग बॉस विनर Shweta Tiwari को तो सब जानते ही हैं लेकिन इन दिनों Shweta Tiwari की बेटी Palak सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबर है कि Palak श्वेता के फेमस शो कसौटी जिंदगी की के सीजन-2 में लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
हालांकि Palak के सौतेले पिता अभिवन कोहली ने इस बात से फिलहाल इनकार किया है लेकिन यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। Palak इन दिनों अपनी ग्लैमर लुक को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी छाई हुई हैं।
कुछ दिन पहले Palak ने सोशल मीडिया में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह लिप सर्जरी को लेकर काफी ट्रोल हुईं। लेकिन Palak ने भी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया। बता दें कि Palak उन स्टार किड्स में से एक हैं जो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
वे बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए जबरदस्त मेहनत भी कर रही हैं। खबरों की मानें तो Palak ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ ‘क्विकी’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी।
- Advertisement -