-
Advertisement
Una विजिलेंस का सब इंस्पेक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, ASP सहित 20 क्वारंटाइन
ऊना। पंजाब के खरड़ में विजिलेंस विभाग ऊना में तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) पॉजिटिव आया है, जिसके चलते विजिलेंस कार्यालय ऊना में सेवाएं दे रहे एएसपी (ASP) सहित करीब 20 कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया है। सभी कर्मियों के कुछ दिन बाद कोविड-19 (Covid-19) जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। इसी के साथ विजिलेंस कार्यालय को अगले निर्देश तक ना केवल बंद कर दिया गया है, बल्कि सैनिटाइज भी करवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मंडी में मीट विक्रेता के संपर्क में आए 23 लोग पॉजिटिव- आज 70 नए मामले
ये भी पढ़ें: बिना Travel History पॉजिटिव मामले ने बढ़ाई चिंता, मोहल्ला और मेडिकल कॉलेज सील
बता दें कि ऊना मुख्यालय स्थित विजिलेंस कार्यालय ऊना में तैनात सब इंस्पेक्टर शुक्रवार को छुट्टी लेकर अपने घर खरड़ गया हुआ था। जहां पर खांसी व जुकाम की शिकायत आने पर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह सब इंस्पेक्टर का कोविड सैंपल लिया। देर शाम आई रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी सूचना सब इंस्पेक्टर ने अपने अधिकारियों को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश पर विजिलेंस कार्यालय में सेवाएं दे रहे एएसपी सहित करीब 20 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया गया। वहीं, कार्यालय को भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। इसके उपरांत पूरे कार्यालय को सैनिटाइज भी करवा दिया गया। एएसपी विजिलेंस सागर चंद्र का कहना है कि कार्यालय का सब इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित आया है, जिसके बाद अगामी निर्देशों तक कार्यालय सील कर दिया गया। वहीं, कर्मियों को भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया।