- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के गुना में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने एंबुलेंस (Ambulance) में लेटे-लेटे फोन पर ही निकाह कबूल किया। दरअसल, युवती का निकाह एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में होना था। युवती परिजनों के साथ राजस्थान (Rajasthan) के छाबड़ा से गुना आ रही थी। रास्ते में युवती की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने तुरंत एबुलेंस को फोन किया। एबुलेंस युवती को लेकर अस्पताल की तरह रवाना हुई।
आयोजन समिति (organizing committee) को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने युवती के परिजनों से संपर्क किया और उनकी बात काजी से करवाई। काजी ने कहा कि यदि युवती थोड़ी बहुत बात करने की स्थिति में हैं और गवाह, वकील यदि उसकी आवाज को पहचान लेते हैं तो उन्हें आने की जरूरत नहीं है। फोन पर ही निकाह कबूल हो जाएगा। इसके बाद समिति ने युवती के परिजनों को फोन (phone) किया और स्पीकर पर उनसे बात की। वहां काजी ने दूल्हा और दुल्हन की रजामंदी से फोन पर ही उनका निकाह करवा दिया।
- Advertisement -