Home » आस-पड़ोस » सिद्धू ने की अफीम की खेती को वैधानिक करने की मांग
सिद्धू ने की अफीम की खेती को वैधानिक करने की मांग
Update: Tuesday, October 2, 2018 @ 11:51 AM
चंडीगढ़। एक ओर जहां पंजाब सरकार राज्य में अफीम की खेती को बंद करने की कोशिश कर रही है, वहीं राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अफीम की खेती को वैधानिक करने की मांग की है।
सिद्धू का कहना है कि चूंकि उनके चाचा भी अफीम खाते थे, इसलिए सरकार को
पंजाब में अफीम की खेती को वैधानिक कर देना चाहिए। इससे पहले AAP सांसद धर्मवीर गांधी ने भी यही मांग की थी। आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सरकारी अधिकारियों का डोप टेस्ट कराने की बात कही थी।
सिद्धू का दावा, ‘लंबी उम्र देता है अफीम’
सिद्धू ने कहा कि मेरे चाचा भी अफीम खाते थे, उन्होंने इसका इस्तेमाल दवाई की तरह किया, और उन्होंने लंबी जिंदगी भी जी। उनका कहना है कि अफीम हेरोइन से काफी ज्यादा बेहतर है। सिद्धू का बयान उस वक्त आया है, जब पंजाब सरकार राज्य में नशे के खिलाफ सख्त कानून का प्रावधान ला रही है। राज्य सरकार ने नशे के तस्करों के दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया है। इसके अलावा राज्य में कई जगह नशा मुक्ति केंद्र भी चलाए जा रहे हैं।