- Advertisement -
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal ) के एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के बच्चों से पूछे गए दो सवालों ने खूब बवाल मचा दिया है। पहला सवाल तो यह है कि जय श्री राम का नारा किस तरह समाज पर दुष्प्रभाव डालता है। वही दूसरा सवाल था नोटबंदी (Demonetisation) से भ्रष्टााचार पर लगाम कैसे लगेगी। इन सवालों के लिए बीजेपी (BJP) खूब आलोचना कर रही है। बता दें ये दोनों सवाल कोलकाता के हुगली जिले स्थित अकना यूनियन हाई स्कूल का है।
यह भी पढ़ें- रुक नहीं रही पाक की बौखलाहट: खोखरापार-मुनाबाव रेल सर्विस रद्द, थार एक्सप्रेस को भी रोका
बता दें ये सवाल 5 अगस्त को ली गई दसवीं की परीक्षा में पूछे गए है। बच्चों को इन दोनों टॉपिक्स पर अखबार की रिपोर्ट्स लिखने के लिए कहा गया है। मामला सामने आने के बाद बीजेपी के लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी ( BJP) के हुगली जिला संगठनात्मक इकाई के अध्यक्ष सुबीर नाग ने कहा, ‘वे हम पर शिक्षा के भगवाकरण का आरोप लगाते हैं, लेकिन अब राज्य के लोगों को देखना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं। शिक्षक सत्ता पक्ष के गुलाम बन गए हैं। मेरे पास तो इसकी निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं।’
- Advertisement -