- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू का दूसरा पाकिस्तान दौरा दौरा विवादों में घिर गया है। बीजेपी समेत विपक्षी नेता पाकिस्तान में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर सामने आने के बाद जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं भारत लौटते समय जब सिद्धू वाघा बॉर्डर पर पहुंचे तो तस्वीर के मसले पर सवाल किए पर उन्होंने साफ कहा कि गोपाल चावला कौन हैं, वह नहीं जानते।
बता दें कि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने गए भारतीय नेता अब वापस आ चुके हैं। पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी आए तो उसके बाद कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी वापस लौट आए हैं। सिद्दू ने अपने साथ खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल चावला की उपस्थिति को लेकर उठे विवाद पर कहा कि मेरी पाकिस्तान में 500 लोगों से मुलाकत हुई पता नहीं किस-किस से मिला।गोपाल चावला उर्फ गोपी को कुख्यात आतंकी और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। उसे हाफिज सईद के साथ कई बार मंच साझा करते हुए देखा गया है। गोपी अक्सर भारत के खिलाफ जहरीली बयानबाजी करता है।
- Advertisement -