- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) की इमरान खान सरकार ने पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur corridor) के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया है। वहीं अब खबर आ रही है कि सिद्धू ने 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर उद्धाटन के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को उद्घाटन के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।
सिद्धू ने कहा कि मैं करतारपुर कॉरिडोर के ऐतिहासिक उद्घाटन के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए पीएम का आभारी हूं। बतौर खबर सिद्धू ने कहा, ‘करतारपुर समझौते ने दुनियाभर के सिखों को एक सकारात्मक संदेश दिया है।’ पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के संचालन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। सिद्धू ने कहा कि दुनिया भर के सिख समुदाय के लोग गुरु नानक देव से जुड़े पवित्र स्थल के दर्शन करने के लिए तत्पर हैं। बता दें कि पाकिस्तान के सीनेटर फैसल जावेद खान ने पीएम इमरान खान (Imran Khan) के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था।
- Advertisement -