-
Advertisement
सिल्क्यारा टनल हादसाः अब चूहों की तरह होगी खुदाई, स्पेशल ‘रैट माइनर्स’ मौके पर
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल (Silkyara Tunnel Accident) में फंसे 41 मजदूरों (41 Laborers) को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मजदूरों को बाहर निकालने में कई समस्याएं पेश आ रही हैं। अब सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू हो चुकी है और करीब 30 मीटर से अधिक की खुदाई पूरी कर ली गई है। लेकिन ऑगर मशीन खराब हो जाने के बाद चिंता काफी बढ़ गई थी।
जानकारी के मुताबिक, अब मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ‘रैट माइनर्स’ (Rat Miners) की 6 सदसीय टीम को बुलाया गया है। ‘रैट माइनर्स’ का अर्थ होता है चूहों की तरह खुदाई करना। यह चूहों की तरह खुदाई करेंगे और मलबा निकालेंगे, इस तरह मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। मशीन तो फेल हो गई हैं अब ‘रैट माइनर्स’ के उपर आंखे टिकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब मैनुअल तरीके से मलबे को बाहर निकाला जाएगा। बचाव दल मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़े:मनाली-लेह NH पर पर्यटकों की कार में लगी आग, बच्चे समेत 5 थे सवार