Home » विशेष » चांदी का हाथी घर पर रखकर तो देखो
चांदी का हाथी घर पर रखकर तो देखो
Update: Tuesday, January 16, 2018 @ 9:25 AM
धन की कामना सभी को होती है पर ज्यादातर लोग असंतुष्ट देखे गए हैं। बहुत से लोगों को लगने लगता है कि घर में ही कुछ वास्तु दोष है। ऐसे में आपकी कुछ सहायता वास्तु शास्त्र कर सकता है। बिना कोई तोड़-फोड़ किए वास्तु शास्त्र में धन प्राप्ति और धनवान बनने के कई उपाय बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को धन पाने में आने वाली परेशानी दूर हो जाती है, साथ ही वास्तुशास्त्र का यह उपाय धन-आगम के योग को बहुत मजबूत बनाते हैं जिससे व्यक्ति जल्द ही धनवान बन जाता है।
चांदी का हाथीः हाथी को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ पशु माना गया है। शास्त्रों में इस पशु का संबंध विघ्नहर्ता गणपति जी से है। इसलिए पहले के समय में लोग हाथी को पालते थे और पूजा भी करते थे
। ऐसा माना जाता है कि हाथी पालने वाले को कभी भी धन की कमी नहीं रहती है। आज के मौजूदा वक्त में हाथी पालना तो संभव नहीं है। इसलिए विकल्प के तौर पर चांदी से बने हाथी को घर में रखना वास्तु के अनुसार बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि इसे रखने से घर में सकारात्मक उर्जा के साथ-साथ धन प्राप्ति के स्रोत बनते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार चांदी से बना हाथी घर या दफ्तर में रखा जाता है तो विभिन्न प्रकार का वास्तु दोष आसानी से खत्म हो जाता है।
वास्तु शास्त्र में ऐसे कई वास्तु दोषों का उल्लेख है जिनकी वजह से व्यक्ति के धनवान बनने के मार्ग नहीं खुलते। यदि इन दोषों को खत्म कर दिया तो घर में लक्ष्मी का वास होता है। चांदी का बना यह हाथी कितने भी वजन का हो सकता है। इसके अलावा इसका आकार कोई निश्चित नहीं है यानी बड़ा भी हो सकता है या फिर छोटा भी। चांदी का हाथी यदि घर या दफ्तर की टेबल पर रखा जाना शुभ माना गया है जिससे धन के योग बनते हैं। इसके अलावा व्यक्ति नौकरी और रोजगार में भी तरक्की करता है। चांदी से बने इस हाथी को घर की उत्तर दिशा में रखना वास्तु की दृष्टि से शुभ माना गया है।