- Advertisement -
इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में आतंकी संगठन सिमी के सरगना सफदर नागौरी सहित 11 आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एक आतंकी को कोर्ट में पेश किया गया, जबकि 10 आतंकियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाया गया। यह 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जोल में बंद हैं। बता दें कि 2008 में इंदौर से सिमी के इन 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 120 विस्फोटक रॉड, 100 डेटोनेटर, जेहाद और देशद्रोह से जुड़ी हुई बातें लिखे करीब 240 पोस्टर और आतंकियों को ट्रेनिंग के वीडियोज़ की सीडी का जखीरा बरामद किया गया था। यह बरामदगी इंदौर के पास अरोदा गांव के शहजाद फार्म हाउस से सफदर नागौरी, कमरुद्दीन व आमिल परवेज की निशानदेही पर की गई थी।
- Advertisement -