- Advertisement -
मुकेश अग्निहोत्री लगातार पांचवीं बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सीएम पद के प्रबल दावेदारों की सूची में शुमार हो चुके हैं। अग्निहोत्री की पत्नी डॉ सिम्मी अग्निहोत्री द्वारा चुनाव से पूर्व अपने पति की जीत के लिए मांगी गई मन्नत के अनुसार पति की जीत के बाद 3 देवियों के दरबार तक पैदल यात्रा पर निकल पड़ी है। शुक्रवार सुबह उन्होंने हरोली विधानसभा क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद स्थित अपने आवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा का शुभारंभ किया। डॉ सिम्मी अग्निहोत्री ने कहा कि उनकी माता चिंतपूर्णी, ज्वाला जी और बगलामुखी पर अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि तीनों देवियों के आशीर्वाद और हरोली विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने भरपूर समर्थन और स्नेह से मुकेश की जीत को सुनिश्चित किया है।
- Advertisement -