- Advertisement -
नई दिल्ली। पंजाबी और हिंदी गानों में अपना दमखम दिखाने के बाद प्लेबैक सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) जल्द ही अपने फैंस के लिए स्पेनिश सांग लेकर आ रहे हैं। गाने का काम पूरा हो चुका है। ये गाना 8 जून को रिलीज होगा। गाने का टाइटल ‘MUEVE LA CINTURA’ है जिसका हिंदी में मतलब अपनी इच्छा को पूरा करें हैं। इस गाने की सबसे ख़ास बात ये है कि इस गाने में वह पिट बुल (Pitt Bull) के साथ नजर आएंगे। इंटरनेशनल सिंगिंग स्टार पिट बुल को उनके तेज रैप (Rap) के लिए जाने जाते हैं।
सिंगर रंधावा ने अपने अपकमिंग सांग के बारे में खुद अपने इस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) से जानकारी दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- “MUEVE LA CINTURA 8 जून को यूट्यूब और बाकी डिजिटेल प्लेफॉर्म पर रिलीज होगा। रंधावा ने लिखा है, ‘मेरा पहला स्पैनिश गाना पिटबुल सर और मेरे भाई टिटो के साथ आ रहा है। अमेरिका में ये 8 जून को रिलीज होगा। पिट बुल के यूट्यूब चैनल पर ये रिलीज होगा और साथ ही बाकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आएगा। इस वीडियो की शूटिंग पिछले साल हुई थी। गाने को लेकर मैं उत्साहित हूं।’
रंधावा के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘लगदी लाहौर दी है’ गाने से लोगों का प्यार कमाया था। फिर इसके बाद उनके कई पंजाबी गाने हिंदी फिल्मों में भी इस्तेमाल हुए। हाईरेटेड गबरु, पटोला, सुट-सुट करदा, मोरनी बनके जैसे गाने भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। बता दें कि पिट बुल इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ भी रैपिंग करते हुए नजर आ चुके हैं। प्रियंका के गाने Exotic में वे रैपिंग करते हुए दिखे थे।
- Advertisement -