- Advertisement -
पालमपुर। सिंह युवा संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमीर बेदी ने पाकिस्तान में सिख बेटी के जबरन धर्मांतरण की कड़े शब्दों में निंदा की है। भारत सरकार से अपील की है कि इस मामले को अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर उठाया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी को मुस्लिम बनाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे समस्त सिख समुदाय में रोष पनप रहा है।
सिंह युवा संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमीर बेदी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के ननकाना साहिब में सिख समुदाय की बेटे को जबरन मुसलमान बनाए जाने की घटना से सिख जगत दुखी है और भारत सरकार से उचित कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठा रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) में इससे पहले भी अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों पर जानलेवा हमले हुए हैं और उन की जानें भी गई हैं, लेकिन पाकिस्तान इस और गंभीर नहीं दिख रहा है। अमीर बेदी ने कहा कि जबरन मजहब लूटने की घटना ने पाकिस्तान (Pakistan) की घटिया मानसिकता को उजागर किया है और किसी भी सूरत में पाकिस्तान अब विश्वास करने लायक नहीं रहा है। उन्होंने मांग उठाते कहा कि दोषियों को धर्म परिवर्तन कराने की सजा मिलनी चाहिए, ताकि दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।
- Advertisement -